22 December 2024

निदेशक पंचायतीराज निधि यादव की पर्यावरण संरक्षण को लेकर अभिनव पहल, नव नियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को दिए यह निर्देश

देहरादून : निदेशक पंचायतीराज निधि यादव ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अभिनव पहल शुरू की हैं । उन्होंने पंचायती राज विभाग में नव नियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को पर्यावरण सरंक्षण को लेकर कहा है कि सभी नव नियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अपने नियुक्ति स्थल पर एक – एक पेड़ अवश्य लगायें । निदेशक पंचायतीराज निधि यादव ने नव नियुक्त कार्मिको को अपनी आवंटित ग्राम पंचायतों में एक पेड़ लगाकर उसके बड़ा होने तक निरंतर देखरेख करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए आम नागरिकों से भी पौधे लगाकर उसे बड़ा होने तक देखभाल करने की अपील की। हम सबका यह कर्तव्य बनता है कि जीवन में एक -एक पेड़ लगाकर उसकी सुरक्षा भी करे। पौधे बड़े होकर वृक्ष बनते हैं और हमें ठंडी छाया, शुद्व आक्सीजन तथा जीव-जंतुओं को रहवास देने के साथ प्रदूषण के खतरे से बचाते हैं। निदेशक पंचायतीराज निधि यादव ने इस अभिनव पहल की जानकारी देते हुए बताया कि पेड़ लगाने से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और नव नियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करेगा।

You may have missed