गोपेश्वर (चमोली)। श्री बदरीनाथ मंदिर के सिंहद्वार पर फोटो खिंचवाने को लेकर विवाद पैदा हो गया। बीकेटीसी अध्यक्ष अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मामले का संज्ञान लेते हुए विवाद करने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करने को कहा है।
बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में मंदिर के 50 मीटर के दायरे में फोटोग्राफी तथा किसी तरह की वीडियोग्राफी एवं रील बनाना वर्जित है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने इस परिधि में फोटो खिंची तो इस पर विवाद खड़ा हो गया। विवाद से संबंधित मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले को बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि अमर्यादित व्यवहार करने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जायेगी।
उनका कहना था कि बीकेटीसी द्वारा सूचना पट्ट पर इस बात को उल्लिखित किया गया है। मंदिर समिति तथा पुलिस प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर से भी सूचना प्रसारित की जाती है। उन्होंने तीर्थयात्रियों से श्री बदरीनाथ मंदिर सिंहद्वार के ठीक आगे सीढ़ियों पर खड़े होकर फोटो खिंचवाने के बजाय सिंहद्वार के आगे निर्धारित खुले परिसर में फोटो खिंचवाने की अपील की है। उन्होंने तीर्थयात्रियों से धामों की गरिमा बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा कि इस तरह के कृत्य से आम जनता में गलत संदेश जाएगा। कहा कि अमर्यादित व्यवहार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
क्या हम आज से प्लास्टिक या पॉलीथीन का उपयोग न करने की कसम खा सकतें हैं ? ………
हरिद्वार पहुंचे IG अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, कांवड़ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम सविन बंसल ने खोली भूमि फर्जीवाड़े की परतें, टिहरी विस्थापितों की ज़मीन पर “बड़े खेल” का खुलासा, अधीक्षण अभियंता का वाहन ज़ब्त