16 January 2026

जिला एवं महानगर कांग्रेस ने मनाया सेना दिवस

कोटद्वार। भारतीय सेना दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने कार्यालय में वीर सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं शहीद परिवारों के सम्मान में सेवा एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ कांग्रेस द्वारा की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि भारतीय सेना त्याग, अनुशासन, देशभक्ति और सर्वोच्च बलिदान की अनुपम परंपरा का नाम है। सैनिक सीमाओं पर केवल भूगोल की रक्षा नहीं करते, बल्कि राष्ट्र की आत्मा और स्वाभिमान की भी रक्षा करते हैं। हम उन वीरों, पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के कृतज्ञ हैं जिनसे देश सुरक्षित है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने सेना दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेना दिवस राष्ट्र के उन सपूतों को नमन करने का अवसर है, जिनकी वीरता और बलिदान से हमारा तिरंगा सदैव ऊंचा फहराता है ।
वहीं बृजपाल सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों का सम्मान करना समाज और राजनीति दोनों का सर्वोच्च नैतिक कर्तव्य है। राष्ट्र बिना सैनिकों के असुरक्षित और अधूरा है ।इस अवसर पर पूर्व सैनिकों, सैनिक आश्रितों एवं शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया तथा उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। कार्यक्रम के दौरान वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत रहा और जय हिन्द, भारत माता की जय, जय हिन्द की सेना, वंदे मातरम के नारों से परिसर गुंजायमान होता रहा।