कोटद्वार। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने पार्टी का ध्वज फहराया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद कांग्रेसियों की एक गोष्ठी को संबोधित करते हुए लोकप्रिय पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज ही के दिन गुलामी के समय 28 दिसम्बर 1885 को 72 सामाजिक कार्यकर्ताओं, वकीलों, पत्रकारों की बैठक में एक संघठन ब्रिटिश सरकार से मिलकर देश की समस्याओं के निस्तारण करने के उद्देश्य से बनाया गया था, जो आजादी के संघर्ष से आजतक कांग्रेस संघठन, पार्टी के रूप में मौजूद है, इसी संघठन कांग्रेस ने 1905 में अंग्रेजी शासन की खिलाफत शुरू की थी, जो स्वतंत्रता संग्राम के रूप में फलित हुआ।
गोष्ठी के पश्चात शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर ही कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से महा महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन मे कहा गया कि बीजेपी शासन काल में ही पूर्व में बाहरी प्रदेशों के लोगों के लिए बिना सीमा के जमीन खरीद- फरोख्त की छूट दिए जाने से मूल निवासियों के सामने रोजगार, भूमि बिहीन होने का संकट पैदा हो गया है। साथ ही मूल निवास की महत्ता के स्थान पर स्थायी प्रमाण- पत्र से बाहरी प्रदेशों के लोग नौकरियां प्राप्त करने से स्थानीय युवा रोजगार से वंचित हो रहे हैं, इसलिए उत्तराखंड सरकार को जनहितों के मध्यनजर शसक्त भू- कानून और मूलनिवास के महत्ता विषयक कानून बनाने हेतु निर्देशित करने हेतु निवेदन किया गया।
इस अवसर पर रंजना रावत, ओमप्रकाश कोटला, धर्मपाल बिष्ट, रमेश चन्द्र खंतवाल, गोपाल सिंह गुसाईं, भारत सिंह नेगी, बीरेंद्र सिंह रावत, दलीप सिंह रावत, मोहनलाल प्रजापति, मानशेर सैनी, गोकुल सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी, चंद्रमोहन सिंह रावत, कृपाल सिंह नेगी, अमितराज सिंह रावत, विनोद नेगी, संदीप सिंह रावत, प्रदीप सिंह नेगी, राजा आर्य, मनोज रावत, देवेंद्र सिंह रावत, गबर सिंह, योगम्बर सिंह, अंकित केसियाल, बीयस पंवार, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, भारत बिष्ट, जसबीर सिंह नेगी आदि कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
More Stories
पर्वतीय होली के अवसर पर 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित, शासनादेश जारी
एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश किया घोषित