कोटद्वार। युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के आखिरी दिन अंडर 14 बालिका हैंडबॉल के फाइनल के साथ समापन हो गया । फाइनल मैच पोखड़ा और कोटद्वार के बीच हुआ पोखड़ा 6 -3 से विजय रहा । पोखड़ा की ओर से तीन गोल राधिका ने, दो गोल तनीषा ने और एक गोल अंशिका ने किया जबकि कोटद्वार की ओर से अलीना जया और फरीन ने एक-एक गोल किया । बुधवार को समापन पर मुख्य अतिथि मोहन सिंह रावत प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार एवं डबल सिंह रावत प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार रहे । प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना जरूरी है उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है । समापन समारोह का संचालन वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक धीरेंद्र सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज मटियाली ने किया । इस अवसर पर जिला खेल प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग प्रवीण बिष्ट, क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी मोहम्मद आरिफ एवं दिनेश चौहान मौजूद रहे ।
More Stories
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में अधिकारियों के तबादले, अभिहित अधिकारी से उपायुक्त बने 06 अफसरों को दी तैनाती, कई के प्रभार बदले
आईएफएफआई दुनिया भर की विविध संस्कृति पर आधारित फिल्म शैली, फिल्म निर्माण के तरीकों का उत्सव, जिसमें भारत बना रहा आकर्षण का केन्द्र
लैंसडाउन विधायक एवं सिद्धबली धाम के महंत दिलीप रावत के जन्मदिवस के अवसर पर बेस हॉस्पिटल में किए गए फल वितरित