एक्सिस बैंक ने सीएसआर फंड से जिला प्रशासन को दी छह बाइक
गोपेश्वर (चमोली)। चारधाम यात्रा के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने संयुक्त रूप से छह बाइकों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। चारधाम यात्रा में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए एक्सिस बैंक की ओर से अपने सीएसआर फण्ड के माध्यम से जिला प्रशासन को छह मोटर साइकिलें उपलब्ध करायी गयी।
आगामी चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट एवं 25 मई को हेमकुण्ड साहिब के कपाट खुलने हैं जिसमें देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जिसके कारण यातायात व्यवस्था में कई बार व्यवधान उत्पन्न होता है। जिससे पुलिस बल को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। यद्यपि पुलिस बल को जनपद के बार्डर से धाम तक यातायात के सफल संचालन हेतु विभिन्न चैक पोस्टो, डेंजर जोन, स्लाडिंग जोन पर तैनात किया गया है। फिर भी एक थाने से दूसरे थाने के मध्य अधिक दूरी होने के कारण पुलिस बल को मौके पर पहुंचने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। अब इन बाइकों की मदद से पुलिस की ओर से घटना स्थल पर जल्दी पहुंचा जा सकेगा। इस दौरान एक्सिस बैंक के ब्रांच हेड गजेन्द्र सिंह, रिलेशन मैनेजर गौरव शर्मा, हिमांशु दरियाल, रणधीर तोमर, रंजीत सिंघला और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी मौजूद रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को किया प्रोत्साहित, कहा – “महिलाएँ बनें आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की अग्रदूत”
टनकपुर को मिली 36.30 करोड़ की विकास सौगात, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सौंपी ‘खुशियों की चाबी’
पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड एवं महाराष्ट्र के पूर्व गर्वनर भगत सिंह कोश्यारी ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था, श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से हुई समसामयिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा