बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई द्वारा आज विकासखंड गरुड़ के अंतर्गत निर्माणाधीन कौसानी-रत मटिया-कौलांग-लयोबांज मोटर मार्ग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण की गुणवत्ता खराब पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराज़गी व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क निर्माण एवं आधारभूत संरचना विकास में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था को चेतावनी दी कि यदि आगामी निरीक्षणों में भी खामियाँ पाई गईं तो संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी भटगांई ने थर्ड पार्टी क्वालिटी टेस्टिंग के आदेश भी जारी किए ताकि सड़क निर्माण की तकनीकी गुणवत्ता की निष्पक्षता से जांच हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है — जनता को टिकाऊ, सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाली आधारभूत सुविधाएं प्रदान करना।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों की नियमित निगरानी की जाए तथा गुणवत्ता मानकों का पूरी निष्ठा के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों से भी अपील की कि वे निर्माण कार्यों पर सतत निगरानी रखें और किसी भी प्रकार की अनियमितता की जानकारी तत्काल प्रशासन को दें। इस दौरान एसडीएम प्रियंका रानी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग गोविंद नाथ, तहसीलदार निशा रानी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
कोटद्वार पुलिस की हुड़दंगियों पर कार्यवाही, सार्वजनिक स्थलों पर अमर्यादित आचरण करने पर 12 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर सिखाया सबक
डीएम स्वाति एस. भदौरिया का सख्त एक्शन जारी, घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग पर आपूर्ति विभाग की सख़्ती, जिले में 71300 का चालान, 137 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, 31 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
डीएम स्वाति एस. भदौरिया ने मतगणना को लेकर दिये सख़्त निर्देश, कहा – हर स्तर पर बरतें सतर्कता