बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने शनिवार शाम समाज कल्याण विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना के कार्य में तेजी लाने और इसके लिए संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के आधार सीडिंग कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने पर जोर देते है इस कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए गति लाने को कहा, ताकि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का सुचारू लाभ मिल सके। डिग्री कॉलेज में बाबू जगजीवन राम बालक-बालिका छात्रावास के संचालन की कार्यवाही शुरू करने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने छात्रावास के लिए जल्द से जल्द आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया अपनाने को कहा ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकें।
जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्रों के यूडीआईडी कार्ड को भी समय पर ऑनलाइन किए जाने के निर्देश दिए। अटल आवास योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी आवासों का कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया।
More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी