बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को भिटालगाँव में किसान दान सिंह के खेत में गेहूँ की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य रबी मौसम 2024-25 के लिए गेहूँ की औसत उपज का आकलन करना है, जो राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत फसल क्षतिपूर्ति के आंकलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
क्रॉप कटिंग के दौरान निर्धारित 30 वर्ग मीटर का प्लाट बनाकर गेहूँ फसल की कटाई की गई। कटाई के बाद इस प्लाट से कुल 12.300 किलोग्राम गेहूँ की बालियाँ प्राप्त हुईं। 60 प्रतिशत का ड्राई रेशियो लगाने पर अनुमानित उपज 7.38 किलोग्राम रही। क्रॉप कटिंग प्रयोग शासन द्वारा लागू की गई राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के तहत महत्वपूर्ण है। इस योजना के तहत बीमा किए गए फसलों पर बीमा धनराशि का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है, और क्षति का आंकलन इन्हीं क्रॉप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त पैदावार के आंकडों के आधार पर किया जाता है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मोनिका, तहसीलदार दलीप सिंह, अपर संख्याधिकारी विनोद किस्वाण सहित किसान मौजूद रहे।


More Stories
एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, पाटी पुलिस एवं SOG ने 1.5 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
सजग और संस्कारयुक्त बेटियाँ ही समाज की सच्ची शक्ति – ललित जोशी
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने देहरादून के भंडारीबाग में अटल जी की मूर्ती का किया अनावरण