बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज नगर पंचायत गरुड़ के निर्माणाधीन कार्यालय भवन का औचक निरीक्षण किया। जिसकी लागत रही 1 करोड़ 81 लाख रुपए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन निर्माण कार्य की प्रगति, उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता तथा कार्यस्थल की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि भवन निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री मानक अनुरूप होनी चाहिए और फिनिशिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए।
जिलाधिकारी भटगांई ने यह भी निर्देशित किया कि भवन निर्माण इस प्रकार हो कि भविष्य में सीलन या जल रिसाव जैसी कोई भी शिकायत न आए। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए और समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि शासन की सभी योजनाओं एवं निर्माण कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं दीर्घकालिक उपयोगिता सुनिश्चित हो। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पुनः निरीक्षण में खामियाँ पाई जाती हैं तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीएम प्रियंका रानी, अधिशासी अभियंता RWD संजय भारती और संबंधित अधिकारी उपलब्ध रहे।
More Stories
कारगर साबित हुआ डीएम का श्री गंगोत्री व श्री यमुनोत्री धाम में चढ़ाए गए कपड़ों की रीसाइक्लिंग किए जाने का सुझाव
कोटद्वार पुलिस की हुड़दंगियों पर कार्यवाही, सार्वजनिक स्थलों पर अमर्यादित आचरण करने पर 12 व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर सिखाया सबक
डीएम स्वाति एस. भदौरिया का सख्त एक्शन जारी, घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरुपयोग पर आपूर्ति विभाग की सख़्ती, जिले में 71300 का चालान, 137 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, 31 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त