13 November 2025

डीएम आशीष भटगांई ने मंडल सेरा पंपिंग पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण कर लिया जायजा, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की धीमी कार्य प्रगति पर ईई को लगाई फटकार, दिए सख्त निर्देश

बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बुधवार को मंडल सेरा पंपिंग पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। डीएम आशीष भटगांई ने अधिशासी अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि दो माह के भीतर पेयजल योजना को पूर्ण कर क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की धीमी कार्य प्रगति पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और ईई को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कार्य को जल्द पूरा करने के लिए अतिरिक्त श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए। साथ ही श्रमिकों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। आमजनमानस की जानकारी एवं पारदर्शिता के लिए निर्माण स्थल पर सिटीजन इन्फॉर्मेशन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने मंडलसेरा पंपिंग पेयजल योजना के निरीक्षण के दौरान कार्य को गुणवत्ता के साथ करने एवं विद्युत उपकरण सहित अन्य उपकरण उच्च क्वालिटी के लगाने के निर्देश दिए। उसके बाद जिलाधिकारी ने चुपलाडी में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने जल निगम को उक्त कार्य निश्चित समय में पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। कहा कि मानक के अनुसार प्लांट का निर्माण शीघ्र किया जाय,ताकि क्षेत्र की आबादी को पेयजल संकट से न जूझना पड़े। जिलाधिकारी ने कार्यस्थल में सुरक्षा मानकों का उचित ध्यान न दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुरक्षा मानकों का पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मोनिका, ईई जल निगम वीके रवि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
 

You may have missed