बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने तहसील कांडा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनता को मिलने वाली सुविधाओं के साथ ही तहसील में व्यवस्थाओं में सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी को तहसील भवन की दीवारों में जगह-जगह सीलन दिखाई देने पर गुणवत्ता की कमी बताते हुए कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बुधवार को जिलाधिकारी ने तहसील कांडा का निरीक्षण करते हुए कहा कि तहसील में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति के साथ किए जाए। तहसील कार्यालय अभिलेखों, राजस्व रिकार्डों और पत्रवालियों को व्यवस्थित तरीके से रखा जाए। कार्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने व अग्निशमन के उपकरणों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसीलों में कई महत्वपूर्ण अभिलेख और पत्रावलियां होती हैं,उनका रख-रखाव व्यवस्थित रूप से किया जाए।
जिलाधिकारी ने तहसील से संबंधित कार्यों व नामांकन वादों का नो पेंडेंसी अप्रोच के तहत उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आम जनता को मिलने वाली सुविधाओं में देरी न हो इसके लिए प्रत्येक कर्मचारी का कार्य विभाजन अनिवार्य रूप से किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों में प्रोफेशनल वर्क पर जोर देते हुए इस दिशा में कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। तथा पटलों पर कार्यरत कर्मचारियों के कार्यों एवं दायित्वों की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आलमारी के अंदर किन अभिलेखों और पत्रवालियों को रखा गया है उनका ब्यौरा आलमारी के बाहर चस्पा किया जाए। साथ ही कार्यालय में खराब और निष्प्रयोज्य सामाग्रियों को नियमानुसार विनिष्टिकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी निर्देश दिए गए है उसमें अपेक्षित सुधार लाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मोनिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए जल्द की जाए विस्थापन की कार्यवाही – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देहरादून : नगर निगम ने कूड़ा उठान व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर इकॉन वाटरग्रेस मैनेजमेंट को भेजा नोटिस, 07 दिन के भीतर माँगा जबाब
कार्यालय और सामाजिक जीवन में तालमेल जरूरी – महालेखाकार