बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने रविवार को मंडल सेरा का दौरा किया। वृक्ष प्रेमी से विख्यात किशन सिंह मलड़ा द्वारा विभिन्न प्रजातियों से तैयार की गई देवकी लघु वाटिका का अवलोकन किया। डीएम ने वाटिका में उगाए जा रहें विभिन्न प्रकार की औषधीय एवं गुणकारी पौधों एवं पेड़ों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके इस अभिनव प्रयासों की सराहना की। डीएम ने कहा कि वाटिका में अनेक गुणकारी व औषधीय पौध देखने को मिले। इससे अन्य को भी प्रेरणा लेकर औषधीय एवं प्राकृतिक वनस्पतियों के सरंक्षण करने और स्वरोजगार के क्षेत्र में भी आगे आने का आवह्न किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वैश्विक बाजार में इस प्रकार के औषधीय पौधों की महत्त्ता बढ़ेगी। किसान मेडिसिन एवं एरोमैटिक प्लांट के क्षेत्र में भी काम करें। इससे सीधे किसानों को लाभ मिलेगा और आर्थिकी मजबूत होगी। इस दौरान एसडीएम मोनिका सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।









More Stories
पीआर विजन–2047 विकसित भारत के निर्माण में निभाएगा अहम भूमिका – सीएम धामी
एसजीआरआर विश्वविद्यालय एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के स्वास्थ्य शिविर का 841 मरीजों ने उठाया लाभ
एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज एटलिटिका 2025 में एमबीबीएस 2021 बैच ऑवरऑल चैम्पियन