बागेश्वर : जिलाधिकारी आशीष भटगांई 13 जनवरी से लगने वाले प्रसिद्ध उत्तरायणी मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने मेला स्थल पर पहुँचे। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बागेश्वर में लगने वाला उत्तरायणी मेला अपने आप में एक अलग पहचान रखता है। यहां काफी संख्या में बाहरी क्षेत्रों से श्रद्धालु और मेलार्थी आते हैं, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाय। बाहर से आये व्यापारियों को मेले में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाय।
जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में लगने वाले झूले, चरखे इत्यादि का सुरक्षा की दृष्टि से नियमानुसार संचालित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला क्षेत्र में नियमित साफ-सफाई रखने के निर्देश नगर पालिका के अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी की जानकारी लेते हुए मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश पुलिस को दिए। प्रकाश व्यवस्था में व्यवधान न हो इसके लिए विद्युत विभाग को उचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी/उपजिलाधिकारी मोनिका, ईई लोनिवि संजय पांडे, विद्युत मोहम्मद अफजाल, ईओ मो यामीन, हयात सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी