5 July 2025

अवैध खनन पर डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल सख्त, एसडीएम अजयवीर सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने 07 भंडारण, 3 स्क्रीनिंग प्लांट व 3 क्रशर पर की कार्रवाही, 50 लाख रुपये से भी अधिक का लगाया अर्थदंड

हरिद्वार : जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में अवैध खनन की रोकथाम के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने श्यामपुर क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध वृहद कार्यवाही की, जिसमे कुल 7 भंडारण, 3 स्क्रीनिंग प्लांट व 3 क्रशर पर कार्यवाही करते हुए कुल 50 लाख रुपये से भी अधिक का अर्थदंड लगाया गया। यह अभियान लगभग पूरे दिन चला, जिससे पूरे क्षेत्र में इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया l  इसके अतिरिक्त 2 दिन पूर्व भी उप जिलाधिकारी हरिद्वार व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा भोगपुर क्षेत्र में भी कार्यवाही की थी, जिसमे 1 स्क्रीनिंग प्लांट व 2 क्रशर पर दंडात्मक कार्यवाही की गई। इस  कार्यवाही के दौरान खनन विभाग से मनीष, विवेक, सुष्मिता व संबंधित कानूनगो, लेखपाल मौके पर उपस्थित थे।




You may have missed