पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में वर्चुअल माध्यम से राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में उपजिलाधिकारियों को वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली की कम प्रगति पर लैंसडौन, कोटद्वार व श्रीनगर के उपजिलाधिकारियों को सक्त चेतावनी देते हुए कहा कि वसूली की प्रगति बढ़ाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व वसूली की प्रगति बढ़ाने तथा बड़े बकायादारों पर वसूली की कार्यवाही तेजी से करने को कहा। उन्होंने कहा कि जलकर, नगर पालिका देय, बैंक देय, यातायात देय अन्य में कार्यवाही कर संबंधितों से वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को राजस्व वसूली को लेकर समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठक कर वसूली में तेजी लाने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल व समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत