पौड़ी : जनपद में बीते 21 मई को आये आंधी-तूफान के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील पेड़ों की पहचान कर उन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि बीते दिनों आंधी-तूफान आने से मोटर मार्ग और विद्युत तारों में पेड़ गिरने से यातायात व विद्युत सप्लाई बाधित हो गयी थी। उन्होंने इसको गंभीरता से लेते हुए नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नगरीय क्षेत्रों में ऐसे पेड़ों की पहचान करें जो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं या जिनके गिरने से मार्ग अवरुद्ध होने, विद्युत आपूर्ति बाधित होने या जनहानि की संभावना हो सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि प्रमुख मार्गों पर खड़े ऐसे संवेदनशील पेड़ो को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही की जाए और इस संबंध में की गई कार्रवाई की सूचना तत्काल प्रस्तुत करें।
More Stories
नगर पालिका परिषद रामनगर की अनोखी पहल बनी देश के लिए मिसाल, किचन वेस्ट से गौ माताओं का पोषण …………
हाईकोर्ट की सख्ती : देहरादून नगर निगम में होर्डिंग-यूनिपोल घोटाले की होगी जांच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
लोक निर्माण विभाग ने मानसून में लगाई कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, अधिकारियों को क्षेत्र में रहना अनिवार्य