उत्तरकाशी : जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पुनरीक्षित प्रकरणों की समीक्षा की। जनपद में संचालित उत्तराखंड पेयजल संस्थान/निगम द्वारा निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करने साथ भौतिक प्रगति की समीक्षा की। जिला सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जनपद में संचालित तुल्याड़ा पेयजल योजना, कंसेण, कुमराडा, उडखोला आदि पेयजल योजनाओं की समीक्षा करने के साथ FHTC (कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन) टारगेट के सापेक्ष फरवरी माह के अंत तक शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश सभी अभियंताओं को दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन,अधिशासी अभियंता पेयजल निगम अनीषा जाटव सहित सम्बंधित अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।

More Stories
हिन्दू जागरण मंच ने धूमधाम से मनाया इगास बग्वाल
75 वर्षीय किसान ने कीवी–इलायची की खेती से बदली तकदीर, बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत; “आत्मनिर्भर उत्तराखंड” का सफल उदाहरण
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर थाना जीआरपी देहरादून द्वारा किया गया RUN FOR UNITY का आयोजन