टिहरी : समाज कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से आमजनमानस को किया जाए परिपूर्ण। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने कहा कि वर्तमान में समाज कल्याण विभाग एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनायें जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, शादी अनुदान योजना, नंन्दा गौरा योजना इत्यादि संचालित है।
उन्होंने जनपद के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के आमजनमानस को उक्त योजनाओं से परिपूर्ण करने हेतु सीडीओ वरुणा अग्रवाल को आवश्यक निर्देश दिये, ताकि इन विभागों की योजनाओं का लक्ष्य सफल हो सके। जिलाधिकारी टिहरी ने जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के न्याय पंचायतवार रोस्टर तैयार कर विशेष कैम्प आयोजित करवाने को कहा, जिससे प्रत्येक पात्र व्यक्ति उक्त योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
More Stories
200 मीटर खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत, चालक गंभीर
धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान बनाने के आदेश जारी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में पर्यटन विभाग बनाएगा मास्टर प्लान
डीएम सविन बंसल की संवेदनशीलता से गरीब परिवार को राहत, चंदुल के तीन बच्चों को मिला आवासीय स्कूल में दाखिला