31 July 2025

कारगर साबित हुआ डीएम का श्री गंगोत्री व श्री यमुनोत्री धाम में चढ़ाए गए कपड़ों की रीसाइक्लिंग किए जाने का सुझाव

  • रिप के अंतर्गत गठित “मां गंगा कलस्टर लेवल फेडरेशन” के प्रतिनिधियों ने की डीएम से मुलाकात
  • नवाचार और नवीन प्रयास स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए जरूरी – डीएम
  • रिप द्वारा स्वयं सहायता समूहों को उपलब्ध कराई जाए तकनीकी , वित्तीय और कौशल विकास की जानकारी : डीएम
  • महिला सशक्तिकरण और महिला उत्थान के लिए बेहतर कार्ययोजना का करें क्रियान्वयन : डीएम
  • नवीन तकनीक, अभिनव विचारों और समन्वित विकास को बढ़ावा देना अवश्य
  • फोल्डर बैग और आसन जैसे बहुउपयोगी उत्पाद बनाने के डीएम के सुझाव से ली महिलाओं ने प्रेरणा
  • जल प्रदूषण की रोकथाम के साथ आय के अवसर भी हो सकेंगे उत्पन्न

उत्तरकाशी : जिला प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव को ‘ग्रीन इलेक्शन ‘ थीम पर आयोजित करने की शानदार पहल की गई। इस दौरान गंगा में प्रवाहित किये गये कपड़ो को रिसाइकिल करने हेतु ग्रामोंत्थान परियोजना के अंतर्गत गठित माँ गंगा संकुल स्तरीय संघ की महिलाओ के साथ योजना बनाकर श्री गंगोत्री व श्री यमुनोत्री धाम में चढ़ाए गए कपड़ो को एकत्र कराते हुये कपड़ो से बने फाइल फोल्डर तैयार कराये गये जिनका उपयोग चुनाव के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले कार्यो में किया जा रहा है । यह पहल एक ओर पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण कदम है वही दूसरी ओर इससे महिलाओ को आय के साधन भी प्राप्त हो रहे है।

श्री गंगोत्री व श्री यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओ द्वारा प्रवाहित किये गये कपड़ो की सफाई प्रशासन के लिए एक चुनौती बनी हुई है। यात्रा के दौरान देश विदेश से श्रद्धालु श्री गंगोत्री तथा युमनोत्री धाम दर्शन हेतु आते है। दर्शन के दौरान पुराने कपड़े नदियों में प्रवाहित कर देते है जिससे जल प्रदूषण होता है। प्रशासन की इस पहल से जहा जल प्रदूषण को रोकने का प्रयास किया जा रहा है वहीं प्रवाहित कपड़ों को रिसाइकल करके उनसे बने उत्पादों से आय के साधन भी प्राप्त हो रहे है।

प्रशासन की इस सकारात्मक पहल के चलते बुधवार को जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा “मां गंगा कलस्टर लेवल फेडरेशन” के प्रतिनिधियों से भेट की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के इस कार्य की सराहना की तथा इसे नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के कार्यलय से स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा तैयार फाईल फोल्डर को समस्त विकासखंडों मे भिजवाने के निर्देश दिये ताकि चुनावी प्रक्रिया में उनका उपयोग किया जा सके।

इससे पूर्व जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने और स्थानीय समुदायों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से रीप (REAP) द्वारा जनपद में स्वयं सहायता समूहों को मिल रही सुविधाओं का निरीक्षण किया गया था जिसके दौरान जिलाधिकारी द्वारा रीप परियोजना के अंतर्गत गठित मां गंगा कलस्टर लेवल फेडरेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों का मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया था तथा उन्हें सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई थी।

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने मां गंगा स्वयं सहायता संगठन को श्री गंगोत्री तथा श्री यमुनोत्री धाम में चढ़ाए गए कपड़े को रिसाइकल किए जाने की संभावना पर विचार कर उनको उपयोगी बनाए बनाए जाने को लेकर सुझाव दिया था और इस क्षेत्र में समूह द्वारा प्रयास करने को कहा गया था। उसी का सकरात्ममक परिणाम है की कुछ ही दिनों मे महिलाओ द्वारा शानदार पहल करते हुए बहुउपयोगी उत्पादों को बनाने की दिशा में प्रयास कर , विभिन्न उपयोगी उत्पाद निर्मित करने में सफलता प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस एल सेमवाल, अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, जिला परियोजना प्रबंधक रीप कपिल उपाध्याय, माँ गंगा संकुल से पुष्पा चौहान, धनलक्ष्मी , पवित्रा राणा, ममता , सविता , पूनम, आदि शामिल हुए।

You may have missed