-कोविड एडवाइजरी को लेकर डीएम ने दिए अस्पतालों को आवश्यक दिशा निर्देश
गोपेश्वर (चमोली)। कोविड को लेकर जारी एडवाइजरी पर गुरूवार को जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने वर्चुअल माध्यम से एक बैठक ली। पीएचसी देवाल के डॉ. विजय वृत्त को अस्पताल से अनुपस्थित पाए जाने और अपने दायित्वों का निर्वहन न करने के कारण उनके एक दिन का वेतन काटने और सर्विस ब्रेक करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।
डीएम ने जिले में कोविड से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी अस्पतालों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने सभी चिकित्सालयों के डॉक्टरो से बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड जांच किट, मास्क पर्याप्त मात्रा में होने कि जानकारी ली और आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि इनफ़्लूइंजा से बीमार संदिग्ध पेसेंट का नाम, मोबाइल नंबर, पता, उनकी संख्या और उनकी ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी लें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में रैपिड एंटीजेन जांच किट उपलब्ध करवाये। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रो में ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता और वर्चुअल माध्यम से जिले के सीएचसी और पीएचसी के डॉक्टर जुड़े रहें।
More Stories
नगर पालिका परिषद रामनगर की अनोखी पहल बनी देश के लिए मिसाल, किचन वेस्ट से गौ माताओं का पोषण …………
हाईकोर्ट की सख्ती : देहरादून नगर निगम में होर्डिंग-यूनिपोल घोटाले की होगी जांच, कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
लोक निर्माण विभाग ने मानसून में लगाई कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, अधिकारियों को क्षेत्र में रहना अनिवार्य