- अब तक लगभग 6 हजार लाइट की जा चुकी हैं, ठीक
- लाईट टीमों के कार्यों की निगरानी हेतु 06 अधिकारियों की तैनाती
- लाईट से जुड़ी शिकायतों की कन्ट्रोलरूम से भी मॉनिटिरिंग
देहरादून : नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत खराब स्ट्रीट लाईट मरम्मत एवं बदलने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन 500 से अधिक लाईटे टीमों द्वारा बदली जा रही है। इसके लिए 09 अक्टूबर से 35 टीमें प्रतिदिन वार्डवार जाकर लाईन बदलने का कार्य कर रही हैं,जिनके कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटिरिंग की जा रही है। नगर निगम की टीम द्वारा आज विभिन्न वार्डों में लगभग 480 से अधिक लाईट ठीक की गई हैं वही देर रात प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम की सभी टीमों द्वारा मिलकर कुल 646 लाईटों की मरम्मत की गई है। नगर निगम द्वारा वार्डवार 35 टीमों की रवानगी तिथि 09 अक्टूबर 2024 से अबतक लगभग 6 हजार से अधिक लाईटें ठीक की जा चुकी हैं।
डीएम के निर्देश पर दीपावली तक नगर निगम के लाईट कार्यों से जुड़े अधिकारी कार्मिकों, टीमों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है। वहीं ईईएसएल ने मेरठ रिपेयर सेंटर को भेजी गई 570 लाईटें मरम्मत उपरान्त प्राप्त हो गई हैं। तथा 208 मरम्मत की गई लाइटें ईईएसएल द्वारा नगर निगम को सौंप दी गई हैं, जबकि 334 लाइटें नगर निगम द्वारा मरम्मत के लिए ईईएसएल को दी गई हैं। अब तक निगम के पास 1500 से अधिक लाइटें उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त कुल 11 टीमें पार्षद और जन प्रतिनिधियों के पास भेजी गईं, जबकि बाकी अन्य टीमें सीएम हेल्पलाइन और अन्य शिकायतों पर काम कर रही हैं।
More Stories
डीएम ने परखी कपकोट में आपदा प्रबंधन की मुस्तैदी, सुबह-सुबह किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का भी किया दौरा
सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने पंचायती चुनाव को लेकर पोलिंग बूथो का किया स्थलीय निरीक्षण, दिए निर्देश
उत्तराखंड में बारिश का यलो अलर्ट जारी, अगले पांच दिन ऐसा ही बना रहेगा मौसम का मिजाज