देहरादून : डीएम सोनिका ने विकासखंड रायपुर का औचक निरिक्षण किया। जिलाधिकारी के औचक निरिक्षण से ब्लॉक कार्यालय में हडकम्प मच गया। डीएम सोनिका ने उपस्थित फील्ड कर्मचारियों से वीडियो कॉल पर जांची फील्ड की उपस्थिति। 02 कार्मिको से सम्पर्क नही होने पर उनका एक दिन की सीएल को लगाया गया। डीएम सोनिका ने अव्यवस्थाओं को लेकर चेतावनी दी। जिलाधिकारी सोनिका ने रायपुर विकासखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्तिथि पंजिका का अवलोकन करते हुए कर्मचारियों बुलाकर जांची उपस्थिति। फील्ड पर गए कार्मिकों की वीडियो कॉल कर जांची फील्ड की उपस्थिति।





More Stories
एसपी अजय गणपति का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, पाटी पुलिस एवं SOG ने 1.5 किलोग्राम चरस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
सजग और संस्कारयुक्त बेटियाँ ही समाज की सच्ची शक्ति – ललित जोशी
राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने देहरादून के भंडारीबाग में अटल जी की मूर्ती का किया अनावरण