7 July 2025

डीएम सोनिका ने फर्जी नियुक्ति पत्र प्रकरण में FIR दर्ज करने के दिए निर्देश

देहरादून : सी-8/2, न्यू टाईप-3, ओएफडी स्टेट, रायपुर, जिला, देहरादून  निवासी जगदीश सिंह ने अपने शिकायती पत्र में उनकी पुत्री शिवानी मूयाल को नौकरी दिलाने हेतु अवनीत भट्ट नामक व्यक्ति के द्वारा फर्जी पहचान दिखाकर जिलाधिकारी  देहरादून के फर्जी हस्ताक्षर वाला फर्जी नियुक्ति पत्र देकर जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून में डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पद पर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया है। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को  सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए, जिसके क्रम में सम्बन्धित व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु कार्यवाही की गई।