13 July 2025

नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए दून पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में लगातार चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान, स्निफर डॉग की मदद से संदिग्ध स्थानों पर की जा रही आकस्मिक चैकिंग की कार्यवाही

  • थाना क्षेत्रो में स्थित सुनसान स्थानों, खंडरो आदि में नशा करने वालों की धरपकड़ हेतु लगातार की जा रही चेकिंग
  • नशा तस्करी के संबंध में मिल रही शिकायतों पर एसएसपी देहरादून द्वारा संदिग्ध स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग के दिये है निर्देश

देहरादून : झुग्गी झोपडियों/मलीन बस्तियों में नशे के कारोबार के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित स्लम एरिया व संदिग्ध स्थानों में नशा तस्करों की धरपकड हेतु आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये है, उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में लगातार आकस्मिक चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा स्निफर डॉग की मदद से संदिग्ध स्थानों की चैकिंग की जा रही है, साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर उनसे आवश्यक पूछताछ की जा रही है। इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रो में सुनसान स्थानों, खंडरो आदि जगहों पर नशा करने वालो की धरपकड़ हेतु पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है।

You may have missed