देहरादून। प्रधानमंत्री के ‘विजन’, ग्रामीण भारत के प्रत्येक स्थान को डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में भारत नैट परियोजना मुख्य भूमिका निभा रही है। भारत नैट के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में “हाई स्पीड इंटरनेट” सेवा प्रदान कर प्रत्येक व्यक्ति, विशेष रूप से ग्रामीण भारत के लोग ऑनलाइन सेवाओं तक पहुँच प्राप्त कर सकते हैं जिस हेतु विद्युत कनेक्टिविटी का होना नितांत आवश्यक है।
भारत नेट परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल के निर्देशों एवं प्रयासों के फलस्वरूप उत्तराखण्ड राज्य में भारत नैट परियोजना के तहत चिन्हित पंचायत घरों/स्कूल भवनों में यूपीसीएल द्वारा ससमय शतप्रतिशत विद्युत कनेक्टिविटी प्रदान कर एक सफलता हासिल की है। प्रबन्ध निदेशक द्वारा इस सफलता के लिये सभी क्षेत्रीय अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी तथा आगे भी प्रदेश भर में विद्युत की आपूर्ति एवं गुणवत्ता बनाये रखने हेतु हर सम्भव प्रयास करने के निर्देश दिये।
इस योजना के अन्तर्गत यूपीसीएल द्वारा 10 जिलों में कुल चिन्हित 697 पंचायत घरों के विद्युतीकरण का कार्य ससमय पूर्ण किया गया जिनका विवरण निम्नवत् है-
क्र.सं. जिला चिन्हित स्थल विद्युतीकरण
- अल्मोड़ा – 126 – 126
- बागेश्वर – 161 – 161
- चम्पावत – 24 – 24
- देहरादून – 76 – 76
- हरिद्वार – 51 – 51
- नैनीताल – 112 – 112
- पौड़ी – 56 – 56
- टिहरी – 42 – 42
- उधमसिंह नगर – 18 – 18
- उत्तरकाशी – 31 – 31
- कुल योग – 697 – 697
इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड राज्य में यूपीसीएल द्वारा पीएम जनमन योजना के अन्तर्गत ग्रिड आधारित कुल चिन्हित 669 पी0वी0टी0जी0 घरों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर देश के अग्रिणी राज्यों में भी सम्मिलित हुआ है। साथ ही बार्डर आउट पोस्ट योजना के अन्तर्गत पिथौरागढ़, उत्तरकाशी एवं चमोली जिलों के कुल 43 आई0टी0वी0पी0 पोस्टों तथा वाईब्रेंट विलेज प्रोग्राम के अन्तर्गत पिथौरागढ़ एवं उत्तरकाशी जिलों के कुल चिन्हित 11 गांवों के 1154 घरों तक ग्रिड पहुंचाने के कार्य भी प्रक्रियाधीन हैं।
More Stories
SGRR आईएम एण्ड एचएस में रैडिएशन ऑन्कोलाॅजी पर दो दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल और पूर्व सीएपीएफ परसोनैल एसोसिएशन के बीच हुआ बड़ा समझौता, CGHS दरों पर होगा इलाज
श्री केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन करेगी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति – हेमंत द्विवेदी