18 November 2025

उत्तरकाशी में फिर आया भूकंप

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी में आज सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर जिला मुख्यालय क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, झटके बेहद मामूली रहे और किसी प्रकार की जनहानि या क्षति की कोई सूचना नहीं है।

प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, भूकंप का प्रभाव सिर्फ जिला मुख्यालय तक सीमित रहा। जनपद के अन्य तहसीलों बड़कोट, डुंडा, चिन्यालीसौड़, पुरोला इत्यादि—में किसी प्रकार के झटके महसूस नहीं किए गए।

आपदा प्रबंधन विभाग ने स्थिति की समीक्षा कर स्पष्ट किया है कि जनपद में पूर्णत: कुशलता बनी हुई है और किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि हल्की सी कंपन महसूस हुई थी, जो कुछ ही सेकंड में समाप्त हो गई। प्रशासन सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।