देहरादून : 60 हजार करोड़ के चिट फंड घोटाले मामले में देहरादून में ED ने बड़ी कार्रवाई की। बिल्डर के ठिकानों पर ED की रेड पड़ी है। कैनाल रोड स्थित बिल्डर मिकी अफजल के ठिकानों पर ED की छापेमारी हुई। पर्ल एग्रो कॉर्पाेरेशन लि. (PACL) से जुड़े करीब 60 हजार करोड़ रुपये के चिट फंड (पौंजी स्कीम) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी कर रही है। इसके अलावा ED की अलग-अलग टीमें पंजाब और हरियाणा आदि राज्यों में भी घोटाले से जुड़े तमाम व्यक्तियों के घरों और प्रतिष्ठानों की जांच में जुटी हैं।

More Stories
डीएम सविन बंसल ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय त्यूनी खेल मैदान लिए DMF से रूपये 10 लाख किये स्वीकृत; 06 लाख की प्रथम किस्त जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरित विकास संकल्प को साकार कर रहा एमडीडीए, रायपुर–डालनवाला क्षेत्र में दो पार्कों का ₹90 लाख की लागत से जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य प्रारंभ
14 करोड़ की लागत से निर्मित होगी पथरियापीर नीलकंठ विहार सीवर योजना – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी