- ट्रेकिंग मार्गों और पर्यटन स्थलों पर आने वाले टूरिस्टों की सुरक्षा को देखते हुए जरूरी इंतजाम सुनिश्चित करें पर्यटन और वन विभाग – डीएम
बागेश्वर : पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिले के प्रमुख पिंडारी ग्लेशियर ट्रेकिंग मार्ग को सुदृढ़ करने के साथ ही पर्यटन गतिविधियों के बेहतर संचालन के लिए एसओपी बनाने के निर्देश पर्यटन,वन और आपदा प्रबंधन विभाग को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पिंडारी ग्लेशियर को देखने कई पर्यटक बागेश्वर आते है। लिहाजा उनके रुकने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही उसके बेहतर संचालन और उनकी सुरक्षा व आवश्यक इंतजाम को लेकर एसओपी बनायी जाए। जिलाधिकारी ने एसओपी में प्रशिक्षित स्थानीय गाइड को शामिल करने के निर्देश देते हुए कहा कि बिना पंजीकृत गाईड के पर्यटकों को पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक मार्ग पर कतई न भेजा जाए। जिलाधिकारी ने कहा पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन हो इस दिशा में भी तेजी से कार्य किए जाए। जिलाधिकारी ने पिंडारी ग्लेशियर ट्रेकिंग मार्ग पर लोक निर्माण विभाग,पर्यटन और वन विभाग के अतिथि ग्रहों को भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के प्रमुख ट्रेक मार्गों पर जाने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। ताकि पर्यटक अपना पंजीकरण करा सके। जिलाधिकारी ने पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक मार्ग और प्रमुख पड़ावों पर कचरे प्रबंधन की भी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या, ईई लोनिवि एके पटेल, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल उपस्थित रही।
More Stories
जिला प्रशासन के प्रयासों से मसूरी को मिलने जा रही है जाम से सहूलियत, शटल सेवा संचालन के लिए किंग्रेग टैक्सी ऐसोसिएशन का हुआ चयन
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने ली प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश
देहरादून पुलिस का फुटपाथो व मुख्य मार्गों पर किये गये अतिक्रमण पर एक्शन जारी, 10 के विरूद्ध मुकदमे दर्ज