गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के हेलंग में निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर पहाड़ी से भारी भू-स्खलन होने से साइड पर कार्यरत आठ मजदूर घायल हो गए है। घायलों में एक गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।
शनिवार को टीएचडीसी की ओर से निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट हेलंग भू-स्खलन के चलते पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने लगा। इससे परियोजना निर्माण कार्य कर रहे आठ लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां रेस्क्यू कर सभी घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।
जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बताया कि हेलंग में हुई घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना में आठ लोगों के घायल हुए हैं। चार लोगों का टीएचडीसी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में उपचार किया जा रहा है। पीपलकोटी में ही एक व्यक्ति का प्लास्टर करवाया जा रहा है। घायलों में एक गंभीर घायल को मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार भू-स्खलन में पहाड़ी से आए बोल्डरों की चपेट में 12 मजदूर घायल हुए है। इन घायल मजदूरों में उर्गम निवासी 34 वर्षीय प्रवीण प्रकाश पुत्र कमल लाल, सौरमठ टिहरी निवासी 33 वर्षीय पवन सिंह पुत्र सते सिंह, झारखंड के करिया निवासी 45 वर्षीय नत्थू राउत पुत्र हराधन राउत, लखीमपुर खीरी निवासी 20 वर्षीय आकाश पुत्र लल्लू राम शामिल है। इनका उपचार किया जा रहा है जबकि फर्स्ट ऐड देकर कैम्प भेजे गए मजदूरों में झारखंड के गिरिडीह निवासी 21 वर्षीय विशाल कुमार पुत्र बबलू कुमार, उर्गम निवासी 41 वर्षीय दर्शन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, छिनका निवासी 28 वर्षीय सूरज पुत्र रणजीत लाल, बिहार औरंगाबाद के 46 वर्षीय लखन पासवान पुत्र दयानी पासवान, पीपलकोटी निवासी 32 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र संपत्ति लाल, पश्चिम बंगाल के पुरूलिया निवासी 36 वर्षीय सतीश मोदी पुत्र जन्मेजय मोदी व 40 वर्षीय धनंजय मोदी पुत्र पहाड़ी मोदी तथा झारखंड के सिंहभूमि के 34 वर्षीय लाल सरदार पुत्र विश्वेश्वर सरदार शामिल है।
More Stories
रक्षाबंधन समारोह 2025 में सम्मिलित हुए सीएम धामी, मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक भाई के रूप में मातृशक्ति की सेवा में सीएम धामी
भारी बारिश के अलर्ट के चलते 4 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के स्कूलों में अवकाश
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा बालाजी फाउन्डेशन के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 205 लोगों ने उठाया शिविर का लाभ