- बिहार के 80.11% मतदाताओं ने पहले ही अपना एन्यूमरेशन फॉर्म (EF) जमा कर दिया है।
- ECINet में नया वेरिफिकेशन मॉड्यूल पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है।
पटना/नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने 77,895 बीएलओ (BLO) के साथ-साथ 20,603 नए नियुक्त BLO की सहायता से यह सुनिश्चित किया है कि 25 जुलाई 2025 की समय-सीमा से पहले सभी एन्यूमरेशन फॉर्म्स का संग्रहण पूरा कर लिया जाए। राज्य के 38 जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO), 243 विधानसभा क्षेत्रों के EROs और 963 सहायक EROs (AERO) इस कार्य में जुटे हैं और मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।
इस कार्य में राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त 1.5 लाख बीएलए (BLA) भी सहायता कर रहे हैं, जो घर-घर जाकर सुनिश्चित कर रहे हैं कि बिहार के मतदाता सूची में 24 जून 2025 तक दर्ज प्रत्येक मतदाता का समुचित सत्यापन और शामिल होना हो सके। 4 लाख से अधिक स्वयंसेवकों के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं और अन्य कमजोर वर्गों की सहायता के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। 6 बजे शाम तक 6,32,59,497 मतदाताओं, यानी 80.11%, के EF एकत्रित हो चुके हैं। यह दर्शाता है कि हर 5 में से 4 मतदाता पहले ही फॉर्म जमा कर चुके हैं। इस गति से अधिकांश फॉर्म 25 जुलाई 2025 से पहले ही एकत्रित हो जाएंगे।
प्रारूप मतदाता सूची 1 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। उसमें नाम शामिल कराने के लिए मतदाताओं को योग्यता दस्तावेजों सहित EF जल्द से जल्द जमा करना होगा। यदि कोई दस्तावेज शेष रह जाए, तो उसे 30 अगस्त (दावा और आपत्ति की अंतिम तिथि) तक अलग से भी जमा किया जा सकता है। स्वयंसेवकों से सहायता ली जा सकती है।
एक और बड़ी उपलब्धि के रूप में, BLO द्वारा अब तक 4.66 करोड़ EF को ECINet पर डिजिटाइज और अपलोड किया जा चुका है। ECINet एक नया एकीकृत सॉफ्टवेयर है जो पहले मौजूद 40 अलग-अलग ECI ऐप्स को समाहित करता है।
More Stories
एसपी अजय गणपति एवं एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चंपावत – पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई : नेपाल सीमा पर 10 करोड़ तेईस लाख चौरासी हजार रुपये की MDMA ड्रग्स के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच जारी
कांवड़ मेला 2025 : मंगलौर पुलिस सख्त, 27 डीजे संचालकों को थमाए नोटिस, दिए कड़े निर्देश
एसपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन में जीआरपी की नई मिसाल, अमेरिकी यात्री ने की मुक्त कंठ से प्रशंसा, कहा- उत्तराखंड पुलिस की ड्यूटी और मानवता लाजवाब