देहरादून : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य चुन लिए गए हैं। अब पंचायत चुनाव के अगले चरण में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिए चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है।
पंचायती राज विभाग ने जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के आरक्षण की अनंतिम सूची जारी कर दी है। 6 अगस्त को आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। इसके तुरंत बाद आरक्षण प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपा जाएगा, जिसके आधार पर चुनावी अधिसूचना जारी होगी।
राज्य के 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर चुनाव होंगे। इसके साथ ही 89 ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी चुनाव कराए जाएंगे। ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए आरक्षण पहले ही तय किया जा चुका है। इसमें 36 सीटें अनारक्षित, 28 सामान्य महिला, 12 अनुसूचित जाति महिला, 5 ओबीसी महिला, 4 अनुसूचित जाति, 3 अनुसूचित जनजाति महिला और 1 ओबीसी के लिए आरक्षित की गई हैं।
राज्य सरकार का प्रयास है कि 15 अगस्त से पहले इन पदों के लिए चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाए। 1 अगस्त को मतगणना पूरी होते ही आचार संहिता समाप्त हो गई और उसी दिन शाम को जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए अनंतिम आरक्षण सूची भी जारी कर दी गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए जारी अनंतिम सूची में आरक्षण इस प्रकार है:
- महिला आरक्षित: अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल
- अनुसूचित जाति महिला: बागेश्वर
- अनुसूचित जाति: पिथौरागढ़
- ओबीसी: उधमसिंह नगर
- अनारक्षित (सामान्य): चंपावत, चमोली, नैनीताल, उत्तरकाशी
संभावना है कि 6 अगस्त के बाद चुनावी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी और आचार संहिता फिर से लागू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग के अनुसार, अध्यक्ष और प्रमुख पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया लगभग एक सप्ताह में पूरी हो सकती है।
More Stories
रक्षाबंधन समारोह 2025 में सम्मिलित हुए सीएम धामी, मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक भाई के रूप में मातृशक्ति की सेवा में सीएम धामी
भारी बारिश के अलर्ट के चलते 4 अगस्त को नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के स्कूलों में अवकाश
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा बालाजी फाउन्डेशन के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 205 लोगों ने उठाया शिविर का लाभ