बदरीनाथ धाम : क्षेत्र में खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों को लेकर देहरादून जा रहा एक हेलिकॉप्टर गोपेश्वर के खेल मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करने पर मजबूर हुआ। करीब पांच मिनट तक मैदान में रुकने के बाद मौसम सुधरने पर हेलिकॉप्टर देहरादून के लिए रवाना हो गया।
सोमवार दोपहर करीब दो बजे, जब हेलिकॉप्टर पीपलकोटी से चमोली के बीच था, तभी मौसम अचानक बिगड़ गया। पहले उसे गोपेश्वर पुलिस मैदान में उतारने की कोशिश की गई, लेकिन वहां वाहनों की भीड़ होने के कारण पायलट ने हेलिकॉप्टर को खेल मैदान की ओर मोड़ा।
हालांकि खेल मैदान में भी उस वक्त सुधार कार्य और बैडमिंटन इनडोर भवन का निर्माण चल रहा था, फिर भी पायलट ने सावधानी से हेलिकॉप्टर को मैदान के बीचोबीच उतार दिया। थोड़ी देर रुकने के बाद, जैसे ही मौसम बेहतर हुआ, हेलिकॉप्टर ने देहरादून के लिए उड़ान भर ली।
More Stories
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, रेड एवं ऑरेंज एलर्ट देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का रखरखाव जीर्णोद्धार व सरंक्षण कार्य, डीपीआर निर्माण से पहले सीबीआरआई टीम ने श्री तुंगनाथ पहुंचकर भू -तकनीकी सर्वे किया पूरा