1 September 2025

बदरीनाथ धाम क्षेत्र में मौसम खराब, हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

बदरीनाथ धाम : क्षेत्र में खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों को लेकर देहरादून जा रहा एक हेलिकॉप्टर गोपेश्वर के खेल मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करने पर मजबूर हुआ। करीब पांच मिनट तक मैदान में रुकने के बाद मौसम सुधरने पर हेलिकॉप्टर देहरादून के लिए रवाना हो गया।

सोमवार दोपहर करीब दो बजे, जब हेलिकॉप्टर पीपलकोटी से चमोली के बीच था, तभी मौसम अचानक बिगड़ गया। पहले उसे गोपेश्वर पुलिस मैदान में उतारने की कोशिश की गई, लेकिन वहां वाहनों की भीड़ होने के कारण पायलट ने हेलिकॉप्टर को खेल मैदान की ओर मोड़ा।

हालांकि खेल मैदान में भी उस वक्त सुधार कार्य और बैडमिंटन इनडोर भवन का निर्माण चल रहा था, फिर भी पायलट ने सावधानी से हेलिकॉप्टर को मैदान के बीचोबीच उतार दिया। थोड़ी देर रुकने के बाद, जैसे ही मौसम बेहतर हुआ, हेलिकॉप्टर ने देहरादून के लिए उड़ान भर ली।

You may have missed