13 November 2025

अपराध नियंत्रण पर रहेगा जोर – एसपी सुरजीत सिंह पंवार

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने अपराध नियंत्रण तथा पंचायत उप चुनाव को गंभीर प्रयासों पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि गौचर मेले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में अपराध गोष्ठी में बोलते हुए एसपी पंवार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपराध नियंत्रण में गंभीर प्रयास करने को कहा। उनका कहना था कि सभी कर्मचारियों को पंचायत उप चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने की दिशा में गंभीर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कर्मचारियों की व्यक्तिगत तथा पारिवारिक समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर भी जोर दिया।

बीते दिनों दिल्ली के लाल किले के पास घटित घटना के मद्देनजर जनपद की सीमाओं, होटल/धर्मशालाओं एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने पर जोर देते हुए उन्होंने पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। जनपद में आयोजित होने वाले गौचर मेला, बंड मेला तथा अनसूया मेलां के सफल संचालन पर बल देते हुए उन्होंने बाहरी दुकानदारों के शतप्रतिशत सत्यापन पर जोर दिया। मेला क्षेत्र में नियमित सघन चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने पर भी बल दिया गया।

एसपी पंवार ने जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में डोर टू डोर व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने पर बल देते हुए रात में संदिग्ध अवस्था घूमने वाले व्यक्तियों की आईडी व फोटो लेकर रिकार्ड करने को कहा। जनपद में सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देशित किया गया कि शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीडिंग, ट्रिपल राइडिंग, क्षमता से अधिक सवारी ले जाने तथा नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन पर प्रतिदिन सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ड्रग के खिलाफ अभियान चलते हुए तस्करों को कानूनी शिकंजे में लेने को कहा गया। थाना प्रभारियों को थाने में आने वाली हर शिकायत का निस्तारण करते हुए साइबर अपराध को नियंत्रित करने पर भी बैठक में बल दिया गया। उन्होंने बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने से पूर्व मंदिर सुरक्षा में तैनात होने वाली आईटीबीपी  के साथ समुचित समन्वय स्थापित करते हुए कपाट बंदी के बाद सुरक्षा व्यवस्था सुचारू बनाए रखने पर जोर दिया।

ठस दौरान विगत माह सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, एएसआई भूपेन्द्र सिंह, हेडकांस्टेबल गम्भीर रावत, रमेश व दिगम्बर, कांस्टेबल दीपक व रोहित तथा होमगार्ड राकेश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर चमोली के पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह बिष्ट, कर्णप्रयाग के पुलिस उपाधीक्षक त्रिवेन्द्र सिंह राणा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी विपुल कुमार पांडे समेत सभी थाना प्रभारी एवं अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।