गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में सुरक्षित ट्रेकिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ट्रेक रूट प्रबंधन को सुदृढ़ करने पर बल दिया जाएगा। जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में जनपद के सभी ट्रेक रूट पर अनुमति प्रदान किए जाने की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में वन प्रभागों एवं संरक्षित क्षेत्रों में ट्रेक मार्गों पर ट्रेकर्स के सुरक्षित आवागमन की स्थिति पर मंथन किया गया। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ट्रेक मार्गों की वहन क्षमता का वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक आकलन कर निर्धारित क्षमता से अधिक ट्रेकर्स को अनुमति नही दी जानी चाहिए। उन्होंने ट्रेकर्स का ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करने पर जोर देते हुए वन विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्बंधित पुलिस थाने और आपदा प्रबंधन विभाग को ट्रेकर्स की सूचना आवश्यक रूप से दिए जाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने ट्रेक मार्गों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित किये जाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने पर बल दिया।
डीएम गौरव कुमार ने पर्यटन अधिकारी को संबंधित टूर एजेंसी के साथ मीटिंग कर ट्रेकर्स को ट्रैक के समय आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जाने और ट्रेकर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सम्बंध में आवश्यक गाइडलाइन तैयार करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन व्यवस्थाओं से ट्रेकिंग गतिविधियों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा सकेगा। इससे जनपद में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड, बदरीनाथ वन प्रभाग के एसडीओ विकास दरमोडा समेत संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

More Stories
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में रही वैश्विक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी दिवस की धूम
यूनाइटेड वे ऑफ़ दिल्ली एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ने बहादराबाद ब्लॉक में परियोजना नींव हैंडओवर समारोह किया आयोजित
सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण : SIT चीफ IG STF पहुंचे काठगोदाम, क्राइम सीन का किया निरीक्षण, सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य संरक्षित करने के निर्देश