रुद्रप्रयाग : जिला सेवायोजन विभाग द्वारा आगामी 20 मार्च को प्रातः 10.00 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, रुद्रप्रयाग में एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेले में 06 नियोक्ता कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जिनमें स्काई स्पेस इण्टरनेशनल देहरादून, सीपैट (सी0एस0टी0एस0 देहरादून), आपातकालीन सेवा कैम्प 108 (कम्यूनिटी एक्शन मोटिवेशन प्रोग्राम), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) रुद्रप्रयाग, एसबीआई मैक्स इन्शोरेंस श्रीनगर गढ़वाल एवं मेधावी स्किल, गुड़गांव शामिल हैं।
उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवयोजन अधिकारी सुशील चंद्र चमोली ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रही उक्त नियोजक कम्पनियों की कुल रिक्तियां 250 हैं जिनके सापेक्ष रोजगार मेले में उपस्थित वांछित योग्यताधारी आवेदकों द्वारा साक्षात्कार एवं अन्य निर्धारित अर्हता पूर्ण करने के उपरान्त रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु आवेदक की शैक्षिक योग्यता 10वीं 12वीं स्नातक डी० फार्मा बी०फार्मा एवं कैम्प 108 चालक हेतु ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है। एवं आयु 18-35 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है। उपरोक्त पदों पर मासिक वेतनमान रु0 8500 से रु0 19500 के मध्य निर्धारित है।
उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक सभी महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी 20 मार्च, 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में अपना पंजीयन जिला सेवायोजन कार्यालय, रुद्रप्रयाग में करवाकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवेदक को अपने समस्त दस्तावेज, बायोडाटा एवं फोटो लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष सं० 8449222574, 9557511448 पर सम्पर्क कर सकते हैं। मेले में प्रतिभाग करने हेतु कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक सभी महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी 20 मार्च, 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में अपना पंजीयन जिला सेवायोजन कार्यालय, रुद्रप्रयाग में करवाकर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवेदक को अपने समस्त दस्तावेज, बायोडाटा एवं फोटो लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु दूरभाष सं० 8449222574, 9557511448 पर सम्पर्क कर सकते हैं। मेले में प्रतिभाग करने हेतु कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
More Stories
अराईयांवाला हरियाणा में श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारों से निहाल हुई संगतें
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कोटद्वार विधानसभा में आयोजित विभिन्न होली मिलन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
कांग्रेस ने किया प्रदेश सरकार का पुतला दहन