कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के अर्थशास्त्र विभागीय परिषद एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान मे सोमवार को निबंध प्रतियोगिता विषय उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की भूमिका तथा पोस्टर प्रतियोगिता जिसका विषय जनसंख्या वृद्धि एक अवलोकन के विषय पर आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। निबंध प्रतियोगिता में कुमारी सरस्वती एवं पोस्टर प्रतियोगिता में नीतू ध्यानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में कुमारी संध्या एवं कुमारी तुषारीका रावत ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बेनिका को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में संध्या एवं सत्येंद्र ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सुजैन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विभाग प्रभारी प्रोफेसर डॉ पीएन यादव, प्राध्यापक डॉ भगवत सिंह रावत एवं डॉ सुनीता गुसाई ने अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करने पर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। प्रोफेसर आशा देवी, डॉ नवरत्न सिंह एवं डॉ अजीत सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप