गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरूआत शनिवार से हो गई है। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जनपद में तीन चरणों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा रैली, प्रदर्शनी, देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में आठ अगस्त तक विद्यालयों की दीवारों और बोर्डों पर तिरंगे से संबंधित चित्रों से साज सज्जा की जाएगी। विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रदान की गई प्रदर्शनियों को प्रदर्शन किया जाएगा। नौ से 12 अगस्त तक कार्यक्रम का द्वितीय चरण आयोजित किया जाएगा। इसमें तिरंगा महोत्सव के साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का तृतीय चरण आयोजित किया जाएगा। इस दिन सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण और तिरंगा वितरण किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को कार्यक्रम के आयोजन को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में फ़िल्म ‘बौल्या काका’ के पोस्टर का किया विमोचन
5 अगस्त 2025 को भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत 09 जिलों के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी
राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना, सचिव आपदा प्रबंधन ने सभी तैयारियां पूर्ण रखने दिए निर्देश