कोटद्वार : लालबत्ती चौक स्थित आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज में अभिभावक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी नियमानुसार गठित न होने के कारण इस कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। जिसके बाद अब जल्द ही नई कार्यकारणी का गठन किया जाएगा। दरअसल सीएम पोर्टल पर शिक्षा विभाग को एक शिकायत मिली थी, जिसमें बताया गया था कि दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत कुछ सरकारी इंटर कॉलेज ऐसे भी है जहां अभिभावक शिक्षक संघ PTA का अध्यक्ष कई वर्षों से एक ही व्यक्ति को बनाया जा रहा है। ये वो लोग है जिनके बच्चे पिछले कई वर्षों से उस स्कूल में पढ़ते ही नहीं है।
इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा ने समस्त विद्यालयों को पत्र जारी करके कार्यकारिणी का गठन नियमानुसार होने या न होने की रिपोर्ट मांगी थी। जिसके बाद अब अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के प्रधानाचार्य द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर बताया गया कि इस विद्यालय में नियमानुसार कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ है। जिस कारण अब इस विद्यालय में जल्द ही अभिभावक शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
More Stories
दिल्ली पुलिस ने एसडीआरएफ पुलिस कर्मियों को 10 हजार के नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित
देहरादून : सरकारी स्कूलों में शिक्षा और स्वास्थ्य पर डीएम सविन बसंल का विशेष फोकस, अब स्टील के बर्तनों में बनेगा मध्याह्न भोजन, जिला योजना विशेष फंड से 89 लाख जारी
शांतिकुंज में जन्मशताब्दी कार्यालय का हुआ शुभारंभ, वैश्विक स्तर पर होंगे कार्यक्रम, 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि लेंगे भाग