हल्द्वानी: नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र में चकलुवा-हल्द्वानी मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार, तीन मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर के बाद उनमें आग लग गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी भेजा गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि हादसा चकलुवा के पास वन विकास निगम के क्षेत्र में हुआ। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि टक्कर के बाद बाइकों में आग लगने से यह हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइकों से चिंगारी निकली और पेट्रोल सड़क पर फैल गया, जिससे आग भड़क उठी। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
More Stories
मुख्य सचिव ने किया केदारनाथ धाम का दौरा, यात्रा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल उदियाबाग विकासनगर में लगाया कैंसर जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, 1121 मरीजों ने उठाया लाभ
लक्ष्मणझूला पुलिस ने चलाया वृहद सत्यापन अभियान, मकान ओर रिजॉर्ट मालिकों पर लगाया तीन लाख का जुर्माना