लैंसडाउन : मशहूर फिल्म अभिनेता व निर्देशक अनुपम खेर अपनी नई फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पर्यटन नगरी लैंसडौन पहुंच गए हैं। उनकी टीम लैंसडौन में जीएमवीएन के टिप इन टॉप स्थित विरासत भवन में रुकी है। वे लैंसडौन में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग की तैयारियों को लेकर यहां आए हैं। उनके साथ फिल्म यूनिट के सदस्य भी हैं। अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए लैंसडौन में चार होटल बुक कराए हैं। बुधवार देर शाम यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले देवी माता मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र का भ्रमण किया।बताया जा रहा है कि उनकी ओर से फिल्म की शूटिंग के लिए नगर व निकटवर्ती क्षेत्रों में आगामी 10 फरवरी से शुरुआत 30 अप्रैल तक के लिए होटलों की बुकिंग कराई गई है। शूटिंग की तिथि नजदीक होने के कारण वह यूनिट के करीब 20 सदस्यों के साथ लोकेशन तय करने समेत कई तैयारियों का यहां जायजा लेंगे।

More Stories
हिन्दू जागरण मंच ने धूमधाम से मनाया इगास बग्वाल
75 वर्षीय किसान ने कीवी–इलायची की खेती से बदली तकदीर, बने युवाओं के प्रेरणा स्रोत; “आत्मनिर्भर उत्तराखंड” का सफल उदाहरण
लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर थाना जीआरपी देहरादून द्वारा किया गया RUN FOR UNITY का आयोजन