गोपेश्वर (चमोली)। फिल्म निर्माता लव रंजन मंगलवार को भगवान बद्रीविशाल के दर्शनों के लिए पहुंचे। उन्होंने भगवान की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
बॉलीवुड फिल्म निर्माता लव रंजन ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर बद्रीविशाल के चरणों में शीश नवाया। उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। उन्होंने बदरीनाथ धाम आध्यात्मिक यात्रा के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में यात्रियों के लिए सुविधाएं जुटाई गई हैं और दर्शन प्रक्रिया को सुगम बनाया गया है, वह सराहनीय है। दर्शन के उपरांत, अपने अनुभव साझा करते हुए लव रंजन ने इस बात पर जोर दिया कि प्रशासन की बेहतरीन व्यवस्थाओं के कारण ही उन्हें भगवान के दर्शन बहुत सहजता से प्राप्त हुए है। कहा कि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने पर दर्शन करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, लेकिन यहां की व्यवस्थाएं इतनी अच्छी हैं कि हर किसी को सुगम दर्शन का अवसर मिल रहा है।
बताते चलें कि प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी और तू झूठी मैं मक्कार जैसी सफल फिल्मों के निर्माता लव रंजन आम लोगों में काफी लोकप्रिय है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने की मुलाकात
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में स्तन कैंसर पीड़ित महिला का पूरा स्तन हटाकर नया स्तन बनाया, पाँच घंटे चली जटिल सर्जरी में हुआ टोटल मैस्टेक्टमी विद ऑटोलॉगस होल ब्रेस्ट रिकंस्ट्रक्शन