देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के नदकेशरी, स्युनीगाड के जंगल में आग लगाने से लाखों की वन संपदा स्वाहा हो गई। वन विभाग और सामाजिक कार्यकर्ता किशन दानू आग बुझाने में लगे हैं।
पूर्वी पिंडर रेंज देवाल के अन्तर्गत गुरूवार को नंदकेसरी से अचानक जंगल में आग लग गई जो तेजी से फैलने लगी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम वन आरक्षी प्रमोद देवराडी, रमेश रावत, धीरेन्द्र सिंह, भरत बिष्ट मौके पर पहुंचे और युद्ध स्तर पर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमी किशन दानू मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को एकत्रित कर आग बुझाने में जुटे रहे। तेज हवा चलने से आग को काबू करने काफी मशक्कत करनी पड़ी। देर सायं तक आग पर काबू पाया गया है।
वहीं वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने कहा कि आग बुझाने के लिए वन विभाग की टीम युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। आग पर नियंत्रण कर लिया गया है। आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है जांच की जा रही है।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप