कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार के बीएल रोड स्थित एक लड़की ने राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार की महिला चिकित्सक पर मारपीट का आरोप लगाया है जिसका प्रार्थना पत्र उन्होंने थाना कोटद्वार में दिया है । प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि वह अपने भाई का इलाज कराने बेस चिकित्सालय गई थी जिस पर वहां बैठी महिला चिकित्सक ने उनको थप्पड़ मारा जिस कारण उन्हें चोटें आई हैं । वही जब इस संबंध में महिला चिकित्सक से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उक्त लड़की अपने भाई का इलाज कराने इमरजेंसी में आई थी जिस पर उन्हें पर्ची बनाने के लिए बोला गया और चिकित्सक को दिखाने के लिए बोला गया जब वह पर्ची बनाने गई तो इसी बीच उसके भाई को दौरा पड़ गया इसके बाद वह लड़की इमरजेंसी में आई और मेरे साथ बदतमीजी करने लगी । जिस प्रकार से लड़की ने प्रार्थना पत्र दिया है उस प्रकार से ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है यह सीसीटीवी में भी साफ देखा जा सकता है । वही सूत्रों की माने तो उक्त लड़की द्वारा वाकई में महिला चिकित्सक से बदसलूकी की जा रही थी जिस कारण महिला चिकित्सक को गुस्सा आ गया । गुस्सा शांत होने पर महिला चिकित्सक ने उक्त लड़की से माफी मांगी गई और दोनों के मध्य समझौता हो गया था । किंतु यह बात समझ से परे है कि इस प्रकरण को इतना तूल क्यों दिया जा रहा है । कई लोगों का मानना है कि किसी व्यक्ति विशेष द्वारा जबरन इस बात को तूल दिया जा रहा है ।
More Stories
श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया श्री गुरु राम राय जी महाराज का महानिर्वांण पर्व, गुरु कृपा और गुरु भक्ति से धन्य हुआ देहरादून का पावन श्री दरबार साहिब
डीएम संदीप तिवारी ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, रेड एवं ऑरेंज एलर्ट देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर का रखरखाव जीर्णोद्धार व सरंक्षण कार्य, डीपीआर निर्माण से पहले सीबीआरआई टीम ने श्री तुंगनाथ पहुंचकर भू -तकनीकी सर्वे किया पूरा