- अभियुक्तों के कब्जे से 16.35 ग्राम अवैध कोकीन तथा 63500/- रु0 नगद बरामद।
- गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बडी पार्टियों में कोकिन सप्लाई करने के साथ-साथ शिक्षण सस्थानों में अध्यनरत छात्रों को किया जाता था टारगेट।
- विदेशी महिला तस्कर दिल्ली से कोकिन लाकर स्थानीय पैडलरों को करती थी सप्लाई।
- पूर्व अध्यापिका द्वारा अपने पति के साथ कॉलेज एंव अन्य शैक्षणिक संस्थानो में अध्यनरत छात्रों के साथ-साथ बडी पार्टियों में कमीशन लेकर मादक पदार्थ किये जाते थे सप्लाई।
-पूर्व में भी राजपुर पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के तीन सदस्यों को भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ किया गया था गिरफ्तार।
देहरादून : ड्रग्स फ्री देवभूमि-2025 के विजन को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान थाना राजपुर_पुलिस द्वारा 12 मार्च 2024 को पेसिफिक हिल्स मसूरी रोड के पास से कोबरा गैंग के एक शातिर विदेशी महिला तस्कर सहित एक अन्य महिला व उसके पति को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया, जिनकी तलाशी लेने पर अभियुक्तों के पास से 16.35 ग्राम अवैध कोकीन बरामद हुई, अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना राजपुर पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। 6 फरवरी 2024 को थाना राजपुर पुलिस द्वारा कोबरा गैंग के 03 नशा तस्करों (1) सरोवर कुमार (2) तनिष्क (3) प्रिंस राज को 3.30 ग्राम अवैध कोकिन तथा 38.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था।
नाम पता अभियुक्तगण
- SANYU DIANAH W/O GERSHOM TULYAGYENDA R/O UGANDA COUNTRY हाल निवासी विकासपुरी दिल्ली उम्र 35 वर्ष।
- सारथी साहनी पुत्र स्वर्गीय सुनील साहनी निवासी प्रीतम रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष।
- रितिका साहनी पत्नी सारथी साहनी निवासी प्रीतम रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 25 वर्ष।
बरामदगी
- 16.35 ग्राम अवैध कोकीन (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 02 लाख रू0 )
- 63500 रु0 नगद
- बैट्री युक्त इलेक्ट्रॉनिक तराजू
- फाबियो कार संख्या: यू0के0-07-एक्स-0707
More Stories
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय के 03 छात्रों का ऑल इंडिया स्तर पर चयन
सीएम पुष्कर सिंह धामी से पूर्व मुख्यमंत्री एंव सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की शिष्टाचार भेंट
जीआरपी ने रेलवे स्टेशन देहरादून पर गाली-गलौज एवं मारपीट के लिए उतारू व्यक्ति को किया गिरफ्तार