कोटद्वार : कोटद्वार दिल्ली के बीच चलने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत होने के मामले में ट्रेन के ड्राइवर के खिलाफ वन विभाग ने मुकदमा दर्ज किया गया है। तो वहीं, रेलवे द्वारा भी घटना की विभागीय जांच शुरू कर दी है। बीते सोमवार की दोपहर कोटद्वार से दिल्ली के लिए रवाना हुई श्री सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई थी। घटना को गंभीरता से लेते हुए डीआरएम राजकुमार ने कोटद्वार पहुंचकर घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली थी। जिसमें उन्होंने कॉशन क्षेत्र एवं ट्रेन की गति पर मंथन किया था। इसी बीच वन प्रभाग नजीबाबाद की कौड़िया रेंज के रेंजर सचिन शर्मा की ओर से वन अधिनियम के तहत ट्रेन के ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वही अब हाथी बाहुल्य क्षेत्रों में ट्रेन की गति कम करने का निर्णय लिया गया है।

More Stories
भगवंत ग्लोबल यूनिवर्सिटी कोटद्वार में बसन्त पंचमी के उपलक्ष्य में सरस्वती पूजन व सुभाष जयंती के अवसर पर नेता जी का भावपूर्ण स्मरण किया
मुख्यमंत्री धामी ने किया कैंचीधाम बाईपास का स्थलीय निरीक्षण, यात्रा सीजन से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश
चार धाम यात्रा को चिकित्सकों का बनेगा पृथक कैडर – डाॅ. धन सिंह रावत