कोटद्वार । महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के नेतृत्व में पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री व पूर्व सांसद स्वर्गीय चंद्रमोहन सिंह नेगी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की व जयंती पर उनके विचारों और कार्यों को याद कर विचार गोष्ठी का आयोजन किया । स्वर्गीय चंद्रमोहन सिंह नेगी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने स्वर्गीय चंद्रमोहन सिंह नेगी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पूर्व मंत्री ने कहा कि चंद्र मोहन सिंह नेगी ने यूपी सरकार में मंत्री व केंद्र में सांसद रहते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए। उन्होंने पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुसार योजनाओं को कार्य रूप में परिवर्तित किया। तत्कालीन समय में उनका नारा मेरा उत्तराखंड मेरा-जुनून उत्तराखंड राज्य प्राप्ति में प्रेरणा देने वाला साबित हुआ। इस मौके पर उनके विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया । इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट, सेवा दल अध्यक्ष महावीर रावत, पूर्व राज्य मंत्री विजय नारायण, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह खर्कवाल, बृजपाल सिंह नेगी, सुदर्शन रावत, प्रीति, कविता भारती, लता देवी ,ज्योति सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप