हरिद्वार: पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर अचानक फायरिंग कर दी। साथ ही उनके समर्थकों से भी मारपीट की और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
ज्ञात रहे कि लंढौरा नगर पंचायत से अध्यक्ष का चुनाव डॉ. नसीम अहमद के जीतने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। नगर पंचायत लंढोरा से डॉक्टर नसीम के जीतने के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने सोशल मीडिया पर खानपुर विधायक और उनके परिवार को लेकर तीखी टिप्पणी की थी।
इसके बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सोशल मीडिया पर ही कटाक्ष किया था और उसके बाद उनके लंढौरा स्थित आवास और कैंप कार्यालय पर भी आकर चेताया था। जिसके बाद आज दोपहर बाद 3:30 बजे के करीब पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक के कैंप कार्यालय पर पहुंचे और वहां बैठे समर्थकों पर कई राउंड फायरिंग कर दी। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। इसके बाद दो-तीन समर्थकों पर लाठी डंडों से हमला भी किया और घटना के बाद मौका पाकर फरार हो गए।
वहीं, खानपुर विधायक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला आगे ना बढ़े, इसको लेकर अतिरिक पुलिस बल भी लगाया गया है। वही चोटिल समर्थकों को अस्पताल में जाया गया है, फिलहाल मामले में दोनों ही तरफ गर्माहट बनी हुई है।

More Stories
डीएम सविन बंसल ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय त्यूनी खेल मैदान लिए DMF से रूपये 10 लाख किये स्वीकृत; 06 लाख की प्रथम किस्त जारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरित विकास संकल्प को साकार कर रहा एमडीडीए, रायपुर–डालनवाला क्षेत्र में दो पार्कों का ₹90 लाख की लागत से जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य प्रारंभ
14 करोड़ की लागत से निर्मित होगी पथरियापीर नीलकंठ विहार सीवर योजना – कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी