कोटद्वार : गढ़वाल के प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ ज्वाल्पा देवी में वीणा फाउंडेशन के द्वारा गौशाला का शिलान्यास किया गया । जिसका भूमि पूजन उत्तराखंड राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल के द्वारा किया गया । आपको बताते चलें कि वीणा फाउंडेशन के द्वारा विगत कई वर्षों से गोशाला संचालित की जा रही है । जिसके नव निर्माण के लिए राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं माँ ज्वाल्पा देवी सिद्धपीठ के पुजारी डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल के द्वारा किया गया । वीणा फाउंडेशन द्वारा संचालित इस गौशाला का संचालन दयाल कोहली के द्वारा किया जा रहा है । गौशाला का पूजन पंडित बिमल अंथवाल के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में रोहित अंथवाल, संजय अंथवाल सहित आदि लोगों ने सहयोग किया । आपको बताते चलें कि पीएम मोदी ने भी ऋषिकेश रैली के दौरान माँ ज्वाल्पा देवी का नाम लिया था । इसके साथ ही आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोर टीम में सम्मलित कई गणमान्य लोगों की आराध्या देवी है माँ ज्वाल्पा देवी ।
More Stories
डीएम सविन बंसल के निर्देश पर जिला प्रशासन की भिक्षावृति उन्मूलन टीम ने ऋषिकेश से 08 बच्चों को किया रेस्क्यू
देहरादून में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, घनी आबादी में लगे अवैध मोबाइल टावर सील, नियम विरुद्ध कार्यों पर कसे जा रहे शिकंजे
उत्तराखंड STF की बड़ी कार्रवाई : फर्जी लोन ऐप घोटाले का मास्टरमाइंड अभिषेक अग्रवाल दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 750 करोड़ से अधिक के लेन-देन का खुलासा, चीनी कनेक्शन से हड़कंप