कोटद्वार । सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र गोविंद नगर में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक रोजगार परख प्रशिक्षण व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण में हिंदी टंकण, आशुलिपि हिंदी, इंटरनेट व कम्प्यूटर प्रशिक्षण व सामान्य ज्ञान की जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट या समकक्ष रखी गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर व साक्षात्कार तिथि 31 दिसंबर रखी गई है। प्रशिक्षण के इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस में शिक्षण एवं मार्ग दर्शन केंद्र में संपर्क कर सकते हैं।

More Stories
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का मोथरोवाला में 07 दिवसीय एनएनएस शिविर सम्पन्न, जनजागरूकता की जगाई अलख
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वीरांगना तीलू रौतेली की भव्य प्रतिमा का किया लोकार्पण
चार राज्यों के अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे रेशम बुनकर – डॉ. धन सिंह रावत